होम गार्ड की टीम का सफल प्रयास, शंखनी नदी पर फसे 7 मजदूरों की बचाई जान…..

दंतेवाड़ा – दंतेवाड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में डूब रहे 7 मजदूरों को सिटी कोतवाली एवं होम गार्ड कि टीम ने बचाया। बरसात के मौसम में शंखनी नदी का जल स्तर काफी बढ़ जाता है, ऐसे में इस नदी में नहाना या उसे पार करने की कोशिश करना भी बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे खतरों से खेलने पहुंच जाते है। और अपनी जान जोखिम में डाल देते है ऐसा ही कुछ इन मजदूरों के साथ भी हुआ है। पूरे दिन अपना काम करने के बाद साम को 7 मजदूर शंखनी नदी पर नहाने गए थे जहा जल का स्तर इतना तेज था कि वे अंदर तो चले गए लेकिन वहां से बाहर नहीं आ पाए, इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थी, ग्रामीणों ने भी इन्हें निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन जब वो अपनी कोशिशों पर नाकाम रहे तब उन्होंने सिटी कोतवाली और होम गार्ड को सहायता के लिए बुलाया। पूरी टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मजदूरों की जान बचाने पर लग गई। चूंकि जल का स्तर इतना तेज था इसलिए टीम को भी बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा, सम्पूर्ण कार्यवाही में अंधेला भी हो चुका था , इसलिए उनको बचा पाना बहुत ही मुश्किल था लेकिन सिटी कोतवाली और होम गार्ड ने हार नहीं मानी और टॉर्च के माध्यम से दोनों तरफ रस्सी बांध कर मजदूरों कि जान बचाई। उनका यह कार्य बहुत ही सराहनीय रहा। विशाल शंखनी नदी के जल स्तर और अंधेले में यह कर पना बहुत मुश्किल था लेकिन सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।