वर्षा डोंगरे ने अम्बिकापुर केन्द्रीय जेल मे दी ज्वाईनिंग… फेसबुक वाल से सुर्खियो मे आई थी वर्षा

अम्बिकापुर रायपुर सेंट्रल जेल की सहायक जेल अधीक्षक वर्षा डोंगरे को निलंबित कर अंबिकापुर सेंट्रल जेल में अटैच करने के बाद बुधवार 10 मई को उन्होंने अम्बिकापुर सेंट्रल जेल में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है ।  इस संबध मे जेल अधीक्षक ने एन के टोप्पो ने बताया कि ज्वाइनिंग के बाद वर्षा डोंगरे ने  15 दिन के अवकाश का आवेदन दिया है, जिसके बाद वो छुट्टी पर चली गई है। दरअसल रायपुर सेंट्रल जेल की सहायक अधीक्षक रहते हुए वर्षां डोंगरे  बस्तर के संबध मे अपने विचार अपने ही फेसबुक वाल पर पोस्ट किया था।  इस पोस्ट में बस्तर की किशोरियों के पक्ष मे पोस्ट करते हुए वर्षो डोंगरे ने ये लिखा था कि थाने में उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है।

गौरतलब है कि शासकीय कर्मचारी रहते हुए वर्षो डोंगरे द्वारा किए गए इस पोस्ट के सोशल मीडिया मे वायरल होने के बाद ही उन्हें निलंबित कर दिया गया था। साथ ही ये आदेश भी दिया गया था कि वो निलंबन अवधि में अम्बिकापुर सेंट्रल जेल में अटैच रहेगी । लिहाजा वर्षा डोंगरे ने बुधवार 10 मई को अम्बिकापुर सेंट्रल जेल में अपनी ज्वाइनिंग देने के साथ ही छुट्टी का आवेदन भी दिया और अवकाश पर चली गई है।