सरगुज़ा : डोमनी नाला पर बना पुलिया हुआ जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. रजपुरी-सहनपुर पहुँच मार्ग पर डोमनी नाले में निर्मित पुलिया काफी जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसकी वजह से वहाँ कभी भी गम्भीर हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन का ध्यान इस और आकृष्ट कराते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराने की माँग की है ताकि होने वाले हादसे को टाला जा सके।

विदित हो कि सीतापुर से सहनपुर पहुँच मार्ग पर रजपुरी के पास स्थित डोमनी नाले में विगत दो दशक पूर्व निर्मित पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। नाले की तेज बहाव के कारण निचला हिस्सा प्रभावित होने की वजह से पुलिया का ऊपरी हिस्सा दब गया है जो कभी भी जानलेवा हादसे का कारण बन सकता है।

दरअसल डोमनी नाले पर निर्मित इस पुलिया की वजह से विकास खँड बतौली समेत दर्जनों गाँव का अपने काम-काज एवं इलाज वगैरह को लेकर सीतापुर मुख्यालय से सीधा संपर्क बना हुआ है। अगर यह पुलिया हादसे का शिकार हो गई तो इन गाँवो का सीधा संपर्क मुख्यालय से टूट जायेगा लोगो को मुख्यालय तक अपनी पहुँच बनाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। भविष्य में ऐसे हालात निर्मित न हो इसके लिए क्षेत्रवासियों ने शासन-प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराने की माँग की है ताकि भविष्य में होने वाले किसी भी गम्भीर हादसे को टाला जा सके।