छुट्टी से लौटने के तुरंत बाद कलेक्टर ने राहत कार्य का लिया जायजा

  • अम्बिकापुर बिलासपुर मार्ग में अटेम नदी के बहे पुल का कलेक्टर व एस.पी. ने किया निरीक्षण
  • निर्माण कम्पनी के अधिकारियों के अनुसार शनिवार तक पूरा हो जायेगा मरम्मत का काम

उदयपुर (क्रांति रावत) शुक्रवार को सरगुजा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल एवं पुलिस अधीक्षक आर.एस.नायक ने अटेम नदी पहुंचकर अस्थायी पुल के मरम्मत कार्य का जायजा लिया । कलेक्टर सरगुजा ने पुल निर्माण में लगी कम्पनी के सिनियर प्रोजेक्ट मैनेजर एम.व्ही. जाधव से परिवर्तित मार्ग में बनाये जा रहे अस्थायी पुल निर्माण की प्रगति के बारे में विस्तार से पूछताछ की। कम्पनी के अधिकारी ने बताया कि मिट्टी फिलिंग एवं रोलिंग का काम आधा से ज्यादा पूरा कर लिया गया है, ह्युम पाईप को व्यवस्थित स्थान पर लगाने का कार्य जारी है। अस्थायी पुल को नदी के तेज बहाव में भी सुरक्षित बनाये रखने के लिये इस बार ह्युम पाईप की चार लाईन को चट्टान वाले स्थान पर लगाया जा रहा है। पूर्व में ह्युम पाईप के नीचे अधिक रेत होने की वजह से पुल में लगे पाईप नदी के बहाव में बह गये थे। इस बार भी कुल 64 पाईप ही लगाये जायेंगे । प्रशासनिक अधिकारीयों ने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुये किसी तरह की जल्दबाजी न कर अस्थायी पुल को यथा सम्भव मजबूत बनाये जाने का निर्देश निर्माण कम्पनी के अधिकारियों को दिया।

अम्बिकापुर- बिलासपुर मुख्य मार्ग में उदयपुर से सत्रह किलोमीटर दूर अटेम नदी में बना हुआ अस्थायी पुल सोमवार की रात तेज बारिश से बह गया था। व्यस्तम मार्ग होने के कारण लोगों का राजधानी रायपुर एवं बिलासपुर से सीधा सम्पर्क टूट गया था । फिलहाल प्रशासन के द्वारा परिवर्तित मार्ग कोटरबुड़ा, परसा, साल्ही, होते हुये मुख्य मार्ग में आवागमन चालु कराया गया है। इसी पगडंडीनुमा जंगली रास्ते से होकर यात्री बसें एवं छोटे वाहन आवागमन कर रही हैं। भारी बरसात की स्थिति में इस मार्ग से भी आवागमन बंद होने की आशंका है। निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम.-उदयपुर आर.के. तम्बोली, एस.डी.ओ.पी. गरिमा द्विवेदी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी निर्माण कम्पनी के कर्मचारी एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे