एन.एच 43 पर गिरा विशालकाय पेड… जाम हुआ रास्ता!

अम्बिकापुर सरगुजा संभाग मे पिछले तीन दिन शांत रही बारिश फिर शुरू हो गई है! जिसकी वजह से आम जन जीवन के साथ पेड पौधे भी प्रभावित हो रहे है! यही वजह है कि आज सुुुबह शुरू हुई लगातार बारिश की वजह से एक विशालकाय पेड एनएच 43 मे गिर गया, जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग तकरीबन 1घंटे तक बंद रहा!

दरअसल आज दोपहर तकरीबन 3 बजे बारिश की वजह से एनएच के किनारे स्थित सिलफिली बटालियन के 200 मीटर आगे पानी गिरने की वजह से मेन रोड के किनारे बड़ा सा सराय का पेड़ गिर गया, जिस कारण से एक घंटा मेन रोड का आवागमन बंद हुआ !इधर एनएच जाम होने की खबर मिलते ही विश्रामपुर नायब तहसीलदार और जयनगर थाना के पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद पेड़ को कटवा के किनारे करवाया गया और तकरीबन 1घंटे बाद फिर से आवागमन चालू हो सका!