वर्षों से काबिज़ भूमि पर गौठान बनाने का विरोध, 70 से ज्यादा ग्रामीण पहुंचे कलेक्टोरेट

अम्बिकापुर. सरगुजा ज़िले के कतकालो के लगभग 70 ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव में बन रहे गौठान को दूसरी जगह बनाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि शासन व प्रशासन द्वारा नरवा, गुरुवा, घुरवा बाड़ी योजना के तहत दरिमा के कतकालों में जिस जगह गौठान बनाया जा रहा है.

उक्त भूमि में वह 1961-62 से काबिज़ है. इसलिए गांव में बनने वाले गौठान को दूसरी जगह बनाया जाए. इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

इसे भी पढ़ें-

अम्बिकापुर : शिक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर महिला से 35 हज़ार की ठगी, आरोपी ने ख़ुद को बताया कलेक्टर का DEO