हिंदी दिवस पर स्वामी आत्मानंद उच्चत्तर उत्कृष्ट विद्यालय में विविध कार्यक्रम हुए आयोजित

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। हिंदी दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उच्चत्तर उत्कृष्ट विद्यालय देवगढ़ में नीलम सोनी प्रभारी हिंदी विभाग के नेतृत्व में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने कार्यक्रम को भव्य रूप देते हुये कबीरदास, तुलसीदास, रहीम, सूरदास, मीराबाई, चंद्रबरदाई एवं विद्यापति का वेशभूषा धारण कर इनकी रचनाओं की मनमोहक प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सुनील गुप्ता ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और इस पर गौरवान्वित होना चाहिये। हम सभी को अपने आचार विचार एवं बात व्यवहार में हिंदी भाषा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए ताकि इसकी उपयोगिता साबित हो सके।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक प्रेमसिंह पैंकरा, अज्जू पांडेय, गुरुदेव यादव, शिल्पा गुप्ता, पल्लवी अम्बष्ट, प्रसन्न जायसवाल, प्रशांत सोनी, सहित छात्र-छात्राओं ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई।