सीतापुर/अनिल उपाध्याय. सरगुजा जिले के सीतापुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समाज ने ईद का त्योहार बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर ईदगाह एवं मस्जिदों में मुस्लिम समाज द्वारा बड़े अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद दुआ के दौरान अकीदतमंदों ने देश की तरक्की खुशहाली भाईचारा एवं अमन चैन की दुआ मांगी। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद का त्योहार नगर समेत ग्राम काराबेल तेलाइधार टोकोपारा केशला पेंट में बड़े हर्षोल्लास एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। इस त्योहार को लेकर मुस्लिम समाज मे भारी उत्साह था।
हिंदू मुस्लिम ने मिलकर मनाई ईद, दिया कौमी एकता का संदेश
ईद के अवसर पर मस्जिद मोहल्ला में हिंदू मुस्लिम ने मिलकर ईद मनाया। इस दौरान हिंदू समाज द्वारा मस्जिद के बाहर मीठी सेवई का स्टॉल लगाया गया था। जहाँ सभी एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाईयां दी और मीठी सेवई का आनंद उठाया। इस दौरान कौमी एकता का संदेश देते हुए हिंदु मुस्लिम भाइयों ने एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की।
इन्हें भी पढ़िए –अम्बिकापुर में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज, एक-दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद, देखिए Photos