सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
Surguja News: शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय का निरीक्षण करने दो दिवसीय दौरे पर पहुँची तीन सदस्यीय नैक टीम द्वारा पहले दिन कॉलेज की एक-एक व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नैक टीम ने कॉलेज की ग्रेडिंग के लिए सभी बिंदुओं पर सिलसिलेवार चर्चा कर जायजा लिया। प्राचार्य शशिमा कुजूर ने नैक मानक के अनुसार कॉलेज की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। सभी विभागाध्यक्षों द्वारा अपनी प्रस्तुति देने के दौरान नैक टीम के सदस्यों ने उनसे कई सवाल भी पूछे। जिसका जबाब सुन नैक टीम संतुष्ट नजर आई। इस दौरान टीम के सदस्यों ने लाइब्रेरी, कैंटीन, लैब इत्यादि का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान वहाँ की व्यवस्था देख टीम के सदस्य खुश नजर आए।
इस दौरान उन्होंने भूतपूर्व छात्रों, अभिभावकों एवं कॉलेज के छात्रों से भी चर्चा कर उनका पक्ष जाना। दो दिनों तक किये गए निरीक्षण पश्चात नैक टीम से प्राप्त परिणाम 2.25 के आधार पर महाविद्यालय ने बी ग्रेड का दर्जा हासिल किया। इस संबंध में प्राचार्य शशिमा कुजूर एवं नैक प्रभारी बीआर चौहान ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह कॉलेज टीम की अथक प्रयासों का नतीजा है। इससे भविष्य में महाविद्यालय को काफी सहयोग मिलेगा और छात्र लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर संयुक्ता गुप्ता अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, सदस्य मनीष गुप्ता रिंकू, बदरुद्दीन इराकी, संदीप गुप्ता, अनिल उपाध्याय, आदित्य भानु गुप्ता, प्रो स्नेहलता खलखो, प्रो सी टोप्पो, डॉ रोहित बरगाह, प्रो एस के टोप्पो समेत महाविद्यालय के अन्य प्रोफेसर एवं कर्मचारी उपस्थित थे।