स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतौली में हुआ बाल मेला का आयोजन

बतौली (फटाफट न्यूज़) – प्रशान्त खेमरिया

Ambikapur News: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतौली में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न स्टॉल एवम खेल का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आगंतुक सभी जन प्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक, अभिभावक जन एवम सभी वर्गो का विद्यालय के प्राचार्य आदरणीय राजेश गुप्ता के द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात विभिन्न स्टॉल एवम खेल का आयोजन हुआ।

IMG 20221114 WA0041

इस आयोजन में कक्षा बारहवीं विज्ञान समूह से आस्था मिंज एवम समस्त बच्चों के द्वारा टिक्की चाट, कक्षा 12वीं वाणिज्य समूह से वैभवकांत पैकरा एवं समस्त बच्चों के द्वारा मैगी एवं चाय,तथा कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान समूह से हर्ष कुमार गुप्ता एवं समस्त बच्चों के द्वार के अप्पे, तथा 11 वीं वाणिज्य समूह से कान्हा गर्ग एवं समस्त बच्चों के द्वारा भेलपुरी, दाबेली और वेज बिरियानी,तथा कक्षा 10वीं से पियूष गुप्ता एवं समस्त बच्चों के द्वारा इडली एवं चाय, तथा कक्षा 9वी से पलक गुप्ता एवं समस्त बच्चों के द्वारा पोहा,तथा कक्षा आठवीं से धानी गुप्ता एवं समस्त बच्चों के द्वारा कप केक तथा तनु गुप्ता और बच्चों के द्वारा मोमोज, कक्षा सातवीं से निशित कुमार एवं समस्त बच्चों के द्वारा गुपचुप तथा कक्षा छठवीं से ज्ञान गुप्ता एवं समस्त बच्चों के द्वारा भेलपुरी,मोमोज, सोया चिल्ली तथा कक्षा पांचवी से शैलजा गर्ग एवं समस्त बच्चों के द्वारा गुलाब जामुन, कक्षा चौथी से उत्कर्ष गुप्ता एवं समस्त बच्चों के द्वारा भजिया चटनी,तथा कक्षा तीसरी से आराधना गुप्ता एवं समस्त बच्चों के द्वारा धुस्का, ब्रेड पकोड़ा तथा कक्षा दूसरी से अक्षरा एवं समस्त बच्चों के द्वारा फल तथा कक्षा पहली से आराध्या एवं समस्त बच्चों के द्वारा लेस ,कुरकुरे ,चॉकलेट, बिस्किट का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं, शिक्षक – शिक्षिकाओं के साथ साथ अभिभावक वर्गों ने लुफ्त उठाया।

IMG 20221114 WA0042

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अंकित अग्रवाल के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक दलबीर एक्का एवं विनोद तिर्की व्याख्याता आयुष पांडे, राकेश उपाध्याय,शिक्षक मनीष पाठक, रामसेवक गुप्ता,सहायक शिक्षक यश मिंज एवम समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।