अम्बिकापुर में 1.53 लाख का अवैध पटाखा ज़ब्त… विस्फोटक सामग्री बरामद

अम्बिकापुर.. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रतनलाल डांगी, पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में फटाखा के अवैध निर्माण एवं भण्डारण पर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर उक्त कार्यवाही करने के लिए 01 नवंबर को कार्यवाही के लिए विशेष टीम अम्बिकापुर तथा पुलिस चौकी मणीपुर प्रभारी ओम प्रकाश यादव के हमराह में सउनि विरेन्द्र कुजूर, प्र0आर0 71 प्रवीण राठौर, आरक्षक 681 सियम्बर दास एवं आरक्षक 786 सुनील कुमार के रवाना हुए।

जिन्होंने ग्राम भिटठीकला झूमरपारा में मनोज कुमार मारू पिता रामनारायण मारू उम्र 38 वर्ष निवासी कुण्डला सिटी अम्बिकापुर हामु० भिटठीकला झूमरपारा के कब्जे से अवैध रूप से फटाखा निमार्ण करते (1.) सोरा 75 बोरी प्रत्येक में 50 किलो ग्राम भरा हुआ, (2) गंधक 35 बोरी प्रत्येक में 50 किलोग्राम भरा हुआ (3.) सिल्वर रंग में एल्युमिनियम पाउडर 04 ड्रम प्रत्येक 40 किलोग्राम एवं एक ड्रम खुला हुआ 20 किलोग्राम भरा हुआ (4.) बड़ा वाला सुतली में बंघा फटाखा 04 कार्टून प्रत्यक में 54 डब्बा एवं एक डब्बा में 10 पीस एवं 08 प्लास्टीक की बोरी में सुतली से बंधा हुआ मीडियम फटाखा प्रत्येक बोरी में 300 नग (5.) दो गुलाबी कार्टून में भरा हुआ बारूद की बत्ती करीब 3000 पीस (6.) टॉप टाईगर का खुला रेपर तीन पैकेट (7.) सुतली 10 बोरी खाली कवर टॉप टाईगर का डब्बा छपा हुआ (8.) हाईड्रो बम्ब 11 प्लास्टीक बोरी में प्रत्येक बोरी मे 700 नग (9.) पन्नी पैकेट फुल 6 हजार पन्नी पीस (10.) टॉप ऑफ चुट-पुट पटाखा 07 प्लास्टीक बोरी में प्रत्येक में 400 पीस भरा हुआ कीमति 1,53,000/- रूपये को आरोपी से जप्त करते अपराध कमांक 00/2020 धारा 286 भादवि एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1984 की धारा (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही में विशेष टीम अम्बिकापुर एवं चौकी मणीपुर प्रभारी ओम प्रकाश यादव के हमराह में सउनि विरेन्द्र कुजूर, प्र0आर0 71 प्रवीण राठौर आरक्षक 681 सियम्बर दास एवं आरक्षक 786 सुनील कुमार का उल्लेखनीय योगदान रहा।