डाटाबेस तैयार करने आर्मस लाईसेंस जमा करने के निर्देश

अम्बिकापुर 01 जुलाई 2014
  • आर्मस लायसेंस डाटाबेस तैयार करने लायसेसंधारियों को कागजात जमा करने के निर्देष
सरगुजा जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री एन.एन एक्का ने बताया है कि नेशनल आम्र्स लाइसेंस डाटाबेस तैयार करने  के लिए आॅनलाईन साॅफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसी निर्देष के अनुरूप प्रदेष में 1 सितम्बर 2012 के बाद जारी व नवीनीकरण किए गए आम्र्स लाइसेंस का संपूर्ण विवरण साॅफ्टवेयर में दर्ज कर यूनिक आईडी तैयार किया जाना है। 1 अक्टूबर 2015 से बिना यूआईडी के लाइसेंस अवैध माना जाएगा।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने मूल लाइसेंस के साथ जन्मतिथि, व्यवसाय, मोबाईल नंबर, फोन नंबर एवं ई-मेल आईडी की जानकारी तत्काल जिला कार्यालय के लायसेंस शाखा में जमा कराने कहा है।