कोर्ट परिसर में मजिस्ट्रेट के दरवाजे के सामने ही कट्टे की नोक पर युवक को पीटा

घायल युवक गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल,  

 

25 से 30 युवकों ने दी वारदात को अंजाम 

अम्बिकापुर

सुशील कुमार

अम्बिकापुर नगर के जिला सत्र न्यायालय में गुरूवार की दोपहर गवाही देने जा रहे एक युवक को 25 से 30 युवकों ने न्यायालय परिसर में घुसकर कट्टे की नोक पर युवक के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना से न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घायल युवक को एक अधिवक्ता की कार से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार रसूलपुर निवासी सुहैल सिद्धीकी आत्मज फिरोज सिद्धीकी मारपीट के मामले में अपने साथी फरहान एवं इमरान के साथ गवाही देने जुडिशियल मजिस्ट्रेट मोहित सिंह के यहां जा रहा था। सुहैल सिद्धीकी जैसे ही न्यायालय परिसर के अंदर मुख्य द्वार से घुसा उसी दौरान नवापारा के 25 से 30 की संख्या में हथियार से लैस युवक न्यायालय परिसर में घुसे और पहले तो सुहैल के सिर में कट्टे की बट से जानलेवा प्रहार किये, उसके बाद रॉड व फाईटर से युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना में युवक लहुलूहान अवस्था में गिर पड़ा। देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों को आता देख आरोपी युवक फरार हो गये। न्यायालय परिसर में मारपीट की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसके पूर्व भी कई बड़ी वारदात को न्यायालय परिसर के अंदर अंजाम दिया जा चुका है। इसके बावजूद भी सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीएसपी ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियो को जमकर फटकार लगाई। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक नवापारा के सुधाकर सिंह उर्फ चुन्नू, टून्ना सिंह, सोनू सिंह, भारद्वाज सहित अन्य युवक थे। सुहैल सिद्धीकी के परिवार वालों के साथ इनकी पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते कई बार उक्त युवक सुहैल को जान से मारने की धमकी पूर्व में दे चुके थे। बहरहाल सुहैल का मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।