सरगुजा जिले के आठ थानो मे आनलाईन दर्ज होगी एफआईआऱ…….

ON LINE FIR IN SURGUJA AMBIKAPUR DIST..
ON LINE FIR IN SURGUJA AMBIKAPUR DIST..

अम्बिकापुर

  • क्राईम क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम योजना लागू
  • जिले के आठ थानो मे आनलाईन दर्ज होगी एफआईआऱ
  • वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थानो मे दर्ज  शिकायत देख सकेगे आनलाईन

 

पुलिस अधीक्षक सरगुजा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सीसीटीएनएस (Crime Criminal Tracking Network System) योजना के तहत प्रथम चरण में 08 थानों (थाना अम्बिकापुर, गांधीनगर, दरिमा, धौरपुर, महिला थाना, सीतापुर, लुण्ड्रा) में दिनांक 01.04.2014 से Online FIR दर्ज किया जाएगा। प्रत्येक थाने की कनेक्टीविटी जिला मुख्यालय स्थित डेंटा सेंटर तथा स्टेट मुख्यालय स्थित ‘‘स्टेट डेटा सेंटर’’ से रहेगी। आनलाईन एफआईआऱ दर्ज होने से आवेदनकर्ता को एफआईआर की प्रिंट काँपी मिल सकेगी तथा किसी प्रकार की त्रुटियों की संभावना कम रहेगी। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत् थाने में दर्ज किये जाने वाले रिपोर्ट को संबंधित सीएसपी, एसडीओपी, पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस मुख्यालय तक अपने कार्यालय में एफआईआर देख सकते हैं। सभी संबंधित डेटा का स्टोर हाउस ‘‘स्टेट डेटा सेंटर’’ रहेगा।आन लाईन की प्रक्रिया के अंतर्गत अनुबंधित कंपनी सीएमसी के द्वाराCAS(Core Application Software)  साफ्टवेयर का इंस्टालेशन 08 थानों में पूर्ण किया जा चुका है।
इसी तारतम्य में दिनांक 25.03.2014 से पुलिस कंट्रोल रूम अम्बिकापुर के प्रथम तल पर स्थित कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में जिले के समस्त थाने/चैकियों के आरक्षक/प्रधान आरक्षक को CAS साफ्टवेयर का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ये कर्मचारी थानों में दिनांक 1.04.2014 से आनलाईन डाटा इंट्री करेंगे।