मोदी जी ने थ्रीडी होलोग्राफिक तकनीक से लोगो किया सम्बोधित..

अम्बिकापुर
संविधान रचयिता डाँ. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने थ्री डी होलोग्राफिक तकनीक से अम्बिकापुर के कलाकेन्द्र मैदान में विशाल जनसमुह को सम्बोधित करते हुए, भाजपा पीएम पद के उम्मीदावर नरेन्द्र मोदी ने, युवाओं, किसानों, मजदुरों एवं जन-जन के आशा केन्द्र मा. नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई तथा संसद एवं विधानसभा में  अपराधियों को एक क्रमबद्ध तरीके से रोकने के लिए देश के सामने पुरा खाका प्रस्तुत किया। उन्होने अपने उद्बोधन में बताया कि जो व्यक्ति सांसद या विधायक चुना जाता है, ऐसे सांसदो एवं विधायको के लिए एक विशेष न्यायालय का गठन करके एक वर्ष की तय अवधि में उनके प्रकरणों का निर्णय किया जाएगा, जिन पर अपराध सिद्ध पाया जायेगा वे जेल जायेगें और जिन्हे राजनीतिक द्वेष वश फसाया गया है वे दोष मुक्त होंगें। इसी प्रकार जिन लोगों ने लोकसभा या विधान सभा का चुनाव लड़ा ऐसे प्रत्याशियों के प्रकरणों के सुनवाई भी एक वर्ष की अवधि में विशेष न्यायालय गठन करके किया जायेगा, ताकि कोई भी व्यक्ति जो जनप्रतिनिधि बनने की इच्छा रखता है उसके मुकदमे तय समय सीमा में निराकृत होने से राजनीति को अपराध से मुक्त करने में अहम कदम होगा।
खराब मौसम के कारण भाजपा के ये कार्यक्रम तकरीबन डेढ घंटे बाद शुरु हुआ,, साथ ही खराब मौसम की वजह से बनााए गए मंच को पूर्व में ढक दिया गया था। और बाद मे थ्रीडी तकनीक से मोदी को सुनने के लिए लोगो ने अपने चारपहिया वाहनो का इस्तेमाल भी किया।