हाँकी संघ द्वारा आयोजित होगा संभागीय सुपर संडे लीग..

Hockey Ambikapur
Hockey Ambikapur

अम्बिकापुर

  • हाँकी को बढावा देने के संघ ने की शुरुआत..
  • नवनिर्मित हाँकी स्टेडियम मे आयोजित मैच..
  • पहले रविवार को हुए दो मैच

संभाग में हाँकी के खेल को एक नई दिषा देने और सरगुजा के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देष्य से सरगुजा जिला हाँकी संघ द्वारा आयोजित संडे संभागीय सुपर लीग का आगाज गत रविवार को अम्बिकापुर के नव निर्मित हाँकी स्टेडियम मे किया गया। संडे सुपर लीग के प्रथम दिवस दो मैच खेले गये। नाकआउट डीएचए कप की खुमारी संडे सुपर लीग में देखी गई। प्रथम दिवस आयोजित दोनों मैचों को देखने के लिये अपनी-अपनी टीमों के साथ काफी संख्या में दर्शक खेल मैदान में पहुंचे। राजपुर की टीम के साथ कुसमी, शंकरगढ़ व राजपुर के दर्शक सैकड़ो की संख्या में अपनी टीम का उत्साहवर्धन करने हाँकी मैदान में एकत्रित थे।
संडे सुपर लीग का पहना मैच बलरामपुर पुलिस बल विरूद्ध बुलबुल क्लब अम्बिकापुर के विरूद्ध खेला गया। मैच के शुरूआत से ही बुलबुल क्लब ने बलरामपुर पुलिस बल पर अपना दब-दबा बनाये रखा और मैच की समाप्ति तक 7 गोल दाग कर 7-0 से मैच अपने नाम कर लिया। बुलबुल क्लब के अभय और आषीष ने अच्छी खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए दो-दो गोल कर अपने टीम के खाते में गोलों की संख्या बढ़ाई। प्रथम मैच के निर्णायक संदीप खलखो, जिवेन्द्र तिग्गा व प्रकाष तिग्गा तथा टेबल रेफरी की भूमिका रामकेष्वर, संजय प्रकाष तथा उत्तम प्रकाष लकड़ा ने निभाई।
दूसरा मैच सरगुजा पुलिस बल विरूद्ध आदर्ष स्पोर्टिंग क्लब राजपुर के बीच खेला गया। मैच के शुरूआती दौर में आदर्ष स्पोर्टिंग क्लब राजपुर सरगुजा पुलिस पर भारी नज़र आयी, किन्तु नाकआउट डीएचए कप विजेता सरगुजा पुलिस की टीम ने एकजुटता के खेल को आगे बढ़ाते हुए हाॅफ से पहले ही खेल में वापसी करते हुए लगातार गोल दागना शुरू किया और हाँफ के बाद लौटी सरगुजा पुलिस की टीम ने एक नये जोष में खेलते हुए विपक्षी टीम आदर्ष स्पोर्टिंग क्लब राजपुर को 6-1 से मात देते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया। सरगुजा पुलिस से अनुरंजन, जोष और नवीन ने एक के बाद एक गोल दाग कर मैच में विजयी हासिल की। मैच के निर्णायक निरल मिंज व त्रियोगी प्रजापति रहे जबकि टेबल रेफरी की भूमिका संदीप खलखो व संजय पैकरा ने निभाई।
मैच के दौरान जिला हाँकी संघ सचिव राजेश सिंह काकू, जगजीत मिंज, राजू दीक्षित, अरविन्द बेक, देवनाथ कूजूर, उमेष कुमार, प्रकाष तिग्गा, विनय तिर्की सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी व जिला हाँकी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
संडे सुपर लीग के अगला मैच 23 फरवरी को खेला जायेगा, इस दिन चार मैच खेल जायेंगे, जिसमें पहला मैच ध्यानचंद हाँकी टीम विरूद्ध सीए क्लब अम्बिकापुर, दूसरा मैच डाजलस क्लब अम्बिकापुर विरूद्ध सीए क्लब अम्बिकापुर, तीसरा मैच हाँकी टीम सूरजपुर विरूद्ध ट्राईबल टाईगरस अम्बिकापुर तथा चैथा मैच सेंट जेवियरस विरूद्ध खुड़िया रानी टीम के मध्य खेला जायेगा। समस्त खेल टीमों के मैनेजरों 23 फरवरी को सुबह 11 बजे अम्बिकापुर स्थित नवनिर्मित हाँकी स्टेडियम में रिर्पोट देने कहा गया है। उक्ताषय की जानकारी जिला हाँकी संघ सचिव राजेष सिंह काकू ने दी। उन्होंने खेल प्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।