महिला हाँकी टूर्नामेंट का फायनल मैच हाँकी स्टेडियम में खेला गया

 

जिला हाँकी संघ द्वारा आयोजित हुआ महिला हाँकी टूर्नामेंट

 फायनल मैच हाँकी स्टेडियम में खेला गया

जिसे कन्या शिक्षा परिसर की बी टीम ने जीत लिया।

 

Hockey Tournament
Women Hockey Tournament

अम्बिकापुर
जिले में महिलाओं के लिये हाँकी टूर्नामेंट का आयोजन और फिर उसमें टीमों का हिस्सा लेना और भीड़ द्वारा गोल करने शोर करना ऐसा लगता है कि अम्बिकापुर नहीं बल्कि किसी अन्य प्रदेष में हम बैठ कर मैच का आनंद ले रहे हैं, उक्त उद्गार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाँ ज्योति सिन्हा, प्राचार्य, राजमोहिनी देवी काँलेज ने कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हाँकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के इस प्रयास के लिये मैं जिला हाँकी संघ को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने कहा कि आज हर खेल में महिलाएं आगे हैं और हाँकी के क्षेत्र में यदि अच्छी सुविधा मिले तो अन्य खेलों के मुकाबले राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर सरगुजा के महिला खिलाड़ियों का चयन बहुत बड़ी बात नहीं है, प्रतिभाएं बहुत है हमारे खिलाड़ियों में केवल उसे निखारने की आवष्यकता है।

Hockey Tournament Photo
Hockey Tournament

14 जनवरी से प्रारंभ महिला हाँकी टूर्नामेंट का फायनल मैच काफी ही रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। हाँकी टूर्नामेंट के फायनल मैच में कन्या शिक्षा परिसर की ए व बी टीम आमने-सामने थी, जिनके बीच मुकाबला हुआ। पहले हाँफ दो मिनट पहले अंतिम क्षणों में कन्या शिक्षा परिसर की बी टीम ने एक गोल कर बढ़त बनाई और फिर हाँफ के बाद पुनः मैदान में लौटी दोनों ही टीमों के बीच काफी संघर्ष पूर्ण मुकाबला मैच की बराबरी और जीत को लेकर हुआ। मैच समाप्ती के तीन मिनट पहले पैनाल्टी शूट द्वारा एक और गोल कर कन्या शिक्षा परिसर की बी टीम ने 2-0 से मैच अपने नाम कर जीत दर्ज की। विजेता खिलाड़ीयों को मैडल व टीम को विजेता व उप विजेता का शील्ड देकर मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मधु दीक्षित व माधुरी पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान इंदू मालिया, डाँ अंजन सिंह, आषीष वर्मा, बास्केट बाँल संघ के सचिव राजेश प्रताप सिंह, राजेष उपाध्याय, प्रभात रंजन, राजू दीक्षित, लव प्रताप सिंह, संतोष सिंह, संजय सिन्हा, संदीप खलखो, एम्पायर जिवेन्द्र तिग्गा, उमेष तिर्की, प्रकाश तिग्गा सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन व आभार जिला हाँकी संघ सचिव राजेश सिंह ने दिया।

आज से संभाग स्तरीय हाँकी टूर्नामेंट की शुरूआत स्थानीय हाँकी ग्राउण्ड से होगी, जिसमें एक दर्जन से भी अधिक टीमों ने हिस्सा लिया है। 17 जनवरी से 25 जनवरी तक चलने इस हाँकी टूनामेंट का पहला मैच सरगुजा पुलिस और बुलबुल क्लब के बीच तथा दूसरा मैच सूरजपुर व खुडिया रानी हाँकी क्लब बिषुनपुर के बीच होगा। इस टूर्नामेंट की शुरूआत दोपहर 2 बजे सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी एम डी सिंह के मुख्य आतिथ्य और विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा नेता मनीष सिंह उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जिला हाँकी संघ के सचिव राजेश सिंह ने दी।