नरेन्द्र मोदी कप क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्यारहवे दिन चार नाकआउट मैच खेले गए।

अम्बिकापुर

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नरेन्द्र मोदी कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्यारहवें दिन चार 32 नाक आउट मैच आज 11.02.2014 को खेले गये। पहला मैच वषी मेमोरियल व जय जवान सिनियर के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जय जवान सिनियर की टीम निर्धारित 10 ओव्हरो में 87 रनों का लक्ष्य दी, जिसके जवाब में वषी मेमोरियल की टीम 71 रन ही बना सकी। रोमांचक मुकाबले में जय जवान सिनियर 15 रनों से विजयी रहा तथा बडे़ उलटफेर से मजबुत मानी जा रही वषी मेमोरियल टुर्नामेंट से बाहर हो गई। मैच के मैन आफ द मैच संजु रहे, जिन्होने अपने टीम के लिए 14 रन बनाया तथा गेंदबाजी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए, जिन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील सोनी ने पुरस्कृत किया।

दूसरा मैच महात्मा गांधी वार्ड क्रिकेट क्लब व राँक आँन के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर राँक आँन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओव्हरो में महज 61 रनों का छोटा लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में महात्मागांधी वार्ड क्रिकेट क्लब ने मात्र एक विकेट गंवाकर पांचवे ओव्हर में ही मैच अपने नाम कर लिया। मुकाबले में महात्मागांधी वार्ड क्रिकेट क्लब नौ विकेट से विजयी रहा। मैच में मैन आँफ दी मैच विषाल रहे, जिन्होने चार विकेट लेते हुए अपनी टीम के लिए बल्ले से भी महत्वपूर्ण 16 नाबाद रनों का योगदान दिया। जिन्हे कार्यक्रम अतिथि पत्रिका के व्युरो चीफ प्रणयराज सिंह राणा ने पुरस्कार दिया।

तीसरा मैच चैलेंजर इलेवन नमनाकला व फ्रेन्डस क्लब अजिरमा के मध्य खेला गया। जिसमें चैलेंजर इलेवन ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करते हुए फे्रन्डस क्लब अजिरमा की टीम ने 12 ओव्हरो में 88 रन बनाये, जिसके जवाब में चैलंेजर इलेवन की टीम अबतक प्रतियोगिता का सबसे न्युनतम स्कोर बनाते हुए बड़ा उलटफेर करते हुए 24 रनों पर ही ढेर हो गई। 64 रनों से फ्रेन्डस क्लब अजिरमा की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। मैच के मैन आँफ द मैच नारायण रहे, जिन्होने अपनी टीम के लिए 6 विकेट लिए, जिन्हे मैच के मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।

चौथा नाकआउट मैच सांई बाबा क्रिकेट क्लब वाड्रफनगर व बेमिसाल इलेवन के मध्य खेला गया। मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए सांई बाबा क्रिकेट क्लब की टीम महज 85 रन ही बना सकी, जिसके जवाब मे बेमिसाल इलेवन की टीम ने दसवें ओव्हर में चार विकेट से जीत हासिल की। मैच के मैन आँफ द मैच दीपक भगत रहे, जिन्हे भाजयुमो प्रदेषाध्यक्ष अनुराग सिंहदेव की गरिमामय उपस्थिति मंे मैच के मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल नेता ने ट्राँफी देकर पुरस्कृत किया, 501 रूपये का पुरस्कार अंतिम गेंद में छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले बल्लेबाज अविनाष को दिया गया।

मैच में अम्पायर चन्द्रेष नंदन झा, राजू सिन्हा, संतोष रावत, देवेन्द्र सिन्हा, सुनील सोनी, निषांत सिंह, असलम खान, रितेष हजारी रहे। इस अवसर पर मनमोहक कामेन्ट्री शानु कष्यप, रोहित तिवारी व संतोष षुक्ला ने की। जबकि स्कोरिंग सौरभ जायसवाल मेंडिस ने की।
समिति की ओर से हरपाल सिह भामरा, शैलेष कुमार सिंह, संजय गुप्ता बोडा, जन्मेजय मिश्रा, पीयुष त्रिपाठी, संजीत सिंह, संतोष दास, निष्चल सिंह, विकास पाण्डेय, दिपांकर गुप्ता, शंभु सोनी, गोपाल पाण्डेय, बबलू गुप्ता, अभिषेक प्रताप सिंहदेव, विष्वविजय सिंह तोमर, राजा सिंह, राहुल सिंह, दिब्यांषु केषरी, गोलू यादव, अमोघ कष्यप, डाॅक्टर सत्यम सोनी सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।