अम्बिकापुर : सिलसिलेवार चोरी और सेंधमारी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्था मे लाई कसावट..

मुशाफिरी दर्ज कराने बस्तियो मे निकली पुलिस

एटीएम मे भीड कम करने की हिदायत देती पुलिसambikapur police 1

शराफा बाजार के दुकानदारो को समझाईस देती पुलिस

पुलिस  अधीक्षक सरगुजा से  मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर शहर में चोरी की घटनाओं के रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा हाँटल/लाँज/धर्मशालाओं की जांच का अभियान प्रारंभ किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर में आज शाम से एटीएम, सर्राफा दुकान, मोबाईल दुकान तथा ambikapur police 2अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर 20 अतिरिक्त गश्त प्वाइंट बनाया जायेगा। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शहर के अंदर तथा बाहरी क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना प्रभारी स्तर के अधिकारियों को रात्रि गश्त चेक प्वांइट चेक करने एवं सुरक्षा संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।