15 किराना दुकानों पर प्रशासन की छापेमारी.. लॉकडाउन में नशीला सामान बेचने वाले गुटखा कारोबारी को 15 हज़ार की चोंट … कुल 29 हज़ार वसूली गई जुर्माना राशि

धमतरी. कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला मुख्यालय में संचालित किराना दुकानों में आवश्यक वस्तुओं का मूल्य नियंत्रण, मुनाफाखोरी रोकने, किराना दुकानदारों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपायों का पालन कराने के लिए गठित दल द्वारा आज दुकानों की जांच की गई.

इस दौरान नगर निगम धमतरी क्षेत्र के 15 किराना दुकानों का निरीक्षण दल द्वारा किया गया. खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक अबरार अली अबीद अली किराना दुकान इतवारी बाजार धमतरी, दयाल किराना दुकान रिसाई पारा, और हेमल प्रोविजन सुंदरगंज वार्ड के किराना दुकानों में आलू, प्याज, दाल, शक्कर एवं अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री का अधिक मूल्य पर विक्रय किए जाने के कारण खाद्य औषधि प्रसाधन विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई कर नगरपालिक निगम अधिकारी द्वारा 13,500 रूपए का जुर्माना वसूला गया.

इसी तरह नेहल डेली नीड्स हटकेशर वार्ड धमतरी के विक्रेता द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने पर 500 रूपए एवं महेश किराना दुकान रत्नाबांधा चैक में गुटखा, बीड़ी, सिगरेट जैसी नशीली सामग्री का विक्रय करते पाए जाने पर 15,000 रूपए जुर्माना किया गया. इस तरह दल द्वारा कुल 29 हजार रूपए वसूली की कार्रवाई की गई.

साथ ही सभी दुकानदारों को सही मूल्य पर सामग्री विक्रय करने तथा उपभोक्ताओं की जानकारी के लिए दैनिक उपभोग की वस्तुओं का मूल्य प्रदर्शित करने की समझाईश दी गई. गौरतलब है कि निरीक्षण के लिए राजस्व, खाद्य, नापतौल, नगरनिगम, मण्डी, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग के अधिकारियों का दल गठित किया गया है.

img 20200403 wa00308162765890537211963
img 20200403 wa00313058149875581317868