अदानी से कोल परिवहन बंद कराने दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

  • कहा नियम-कानून ताक पर रखकर हो रहा है परिवहन

अम्बिकापुर

अदानी एवं एसईसीएल की वाहनों से आये दिन हो रहे दुर्घटना और उससे मौत के मुंह में समा जाने व पर्यावरण को नुकसान पहुंचने को लेकर शुक्रवार को अम्बिकापुर विकासखण्ड के दर्जनों ग्राम के 7 से 8 सौ की संख्या में ग्रामीण अम्बिकापुर कलेक्टे्रट पहुंच सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन से मिलकर अदानी से हो रहे कोल परिवहन को बंद कराने की मांग की। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि अदानी द्वारा जिस मार्ग से कोयला परिवहन किया जा रहा है उसकी आवधि समाप्त हो चुकी है फिर भी नियम-कानून को ताक पर रखकर परिवहन जारी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर  दूसरा परिवर्तित मार्ग नहीं निकाला गया तो वे आगामी समय में उग्र प्रदर्शन करने बाध्य होंगे। कलेक्टर ने ग्रामीणों को स्पष्ट करते हुये कहा कि कोल परिवहन बंद नहीं होगा। बैकल्पिक मार्ग का चिन्हांकन किया जा रहा है। इसके लिये वे सूरजपुर कलेक्टर से भी चर्चा की हैं। शीघ्र ही दूसरा मार्ग का कार्य प्रारंभ होगा, जिससे जनहानि नहीं होगी।

ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कलेक्टर को बताया गया कि कोल परिवहन अदानी व एसईसीएल के द्वारा सरगुजा-सूरजपुर जिले मे जो चल रहा है जिसमें रोड सेक्शन उदयपुर से कमलपुर तक भारी वाहन पसेंजर वाहन, कार, दो  पहिया वाहन, साईकिल के अनुसार रोड का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे आये दिन दुर्घटना हेाती रहती है। वन मार्ग होने से अमगांव-महावीरपुर तक भी निर्माण नहीं हो सका है, जिससे इन क्षेत्रों के ग्रामीणों का जीवन असुरक्षित है। सड़क मार्ग से अदानी के अनुसार 2012-2015 तक ही कोल परिवहन करने का अनुमति था जो कि अब समाप्त हो चुका है। पर्यावरण अनापत्ति वर्तमान समय में समाप्त हो चुका है। उक्त दस्तावेज के बगैर कोल परिवहन सड़क मार्ग से करना अवैधानिक है। मुख्य मार्ग ग्रामीण मार्ग के करीब हाई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र आते हैं। खुले इको में कोल परिवहन होने से पर्यावरण भी दूषित हो रहा है, जिससे फसल व रहवासी क्षेत्रों में जीवन-यापन मुश्किल हो गया है। नगर निगम कर्मचारी स्व सुनील सिन्हा के रोड दुर्घटना में मृत्यु गत 2 फरवरी को हो गया। मुआवजा व क्षतिपूर्ति हेतु एसईसीएल में मुआवजा की मांग हेतु बैठक कराकर हल करने हेतु आरएन सिंह एसडीएम द्वारा पहल करने हेतु कहा गया था किन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त सभी बिन्दुओं पर विचार कर संभाग के लोगों के हित में एक सप्ताह में कोल परिवहन बंद कराया नहीं तो वे उग्र प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में भिट्ठी कला, सांडबार, केशवपुर, हर्राटिकरा, आमगांव, मांझापारा, उदयपुर ढाब सहित अम्बिकापुर नगर के वार्ड क्रमांक 45, 46, 47, 48 के वार्डवासी उपस्थित थे।