भालू के दो शावक की मौत के बाद मादा भालू की दहशत मे लोग…

कांकेर . जिले के ठेलकाबोड गांव में आज दो भालुओ के बच्चे की मौत हो गई. दोनो भालुओ की मौत कुएं में गिरने की वजह से हुई है. इधर भालुओ की मौत के बाद स्थानिय लोगों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी . फिर सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू के शावकों के शव को बाहर निकलवाकर . पहले पंचनामा तैयार किया फिर उनका अंतिम संस्कार किया गया. चूंकि कोई भी वन्य प्राणी अपने बच्चे का बहुच ख्याल रखता है. लेकिन इस घटना मे भालु के शावकों की मौत के बाद क्षेत्र मे लोग मादा भालू की स्वाभावित दहशत मे हैं. कि कहीं मादा भालू कहीं इस घटना से आक्रमक ना हो जाए.

वन्य़ प्राणी विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसी घटना मे जिन शावकों की मौत हुई होती है . उनकी मां यानी की मादा भालू अपने बच्चो की तलाश मे इधर उधर घूमता रहता है और इस घटना के बाद भी मादा भालू बार-बार पहाड़ी से नीचे आ-जा रही है. और यही वजह है कि ठेलकाबोड गांव के साथ ही आस पास के जिन गांवो मे इस घटना की जानकारी है वो लोग इस घटना के बाद से मादा भालू की दहशत मे हैं.