39 नग प्रतिबंधित नशीली दवा (कफ सिरफ) के साथ एक गिरफ्तार

बतौली (निलय त्रिपाठी) पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान क्षेत्र से प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक युवक को धर दबोचा है ।युवक बतौली क्षेत्र से प्रतिबंधित दवा की 39 शीशी खरीद कर धौरपुर जा रहा था ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत करवाई की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ के दौरान अन्य महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकते हैं ।

जानकारी के अनुसार बतौली पुलिस ने शनिवार को एक युवक के पास से 39 शीशी प्रतिबंधित दवा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। मामले के संबंध में थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक ओम प्रकाश कुर्रे के साथ पुलिस की टीम दोपहर बाद पेट्रोलिंग के लिए निकली थी ।टीम जब देवरी होते हुए बतौली की ओर आ रही थी तभी पुलिस को देख कर एक युवक अपनी TVS मोटरसाइकिल को तेज़ रफ़्तार में चला कर भागने लगा। इस पर पेट्रोलिंग में लगे पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ा। युवक के पास  बैग से 39 नग प्रतिबंधित नशीली दवा की बरामद हुई है। शाबिर खान पिता करीम खान 24 वर्ष धौरपुर के धोबीपारा का निवासी है ।वह अक्सर बतौली क्षेत्र आया करता था। उसने शनिवार को किसी राजू नाम के यूवक के पास से कोडीन सिरप की दवा 120 रु प्रति नग के हिसाब से खरीदी थी। व धौरपुर जाकर नशीली दवा की शीशी 150 रु प्रति नग के हिसाब से बेचने की फिराक में था ।थाना प्रभारी विनाश सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं,जिसका खुलासा अग्रिम जांच के बाद हो पाएगा। थाना प्रभारी ने बताया की यूवक काफी दिनों से युवक क्षेत्र में आकर नशीली दवा के कारोबार में संलिप्त था । युवक के पास से बरामद TVS मोटरसाइकिल के संबंध में भी युवक कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाया ।पुलिस को शक है कि मोटरसाइकिल भी चोरी की है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।