अम्बिकापुर : 3 नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़े, ग्राहक के इंतजार में बैठे थे, भारी मात्रा में कफ़ सिरप और इंजेक्शन बरामद

अम्बिकापुर : सरगुज़ा रेंज आईजी आरपी साय एवं पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोशिमा के द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करने एवं अति० पुलिस अधीक्षक ओ०पी० चंदेल, नगर पुलिस अधीक्षक एस०एस० पैकरा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध थाना प्रभारी अनुप एक्का के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी कड़ी में 17 जनवरी की सुबह 08:25 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि महापारा चर्च मैदान के पास तीन युवक धीरज कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार यादव व विवेक कमार गुप्ता नाम व्यक्तियों के द्वारा एक साथ मिलकर नशीले दवा व इंजेक्शन एवं सिरफ के बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है। मुखबीर सूचना पर विधिवत गवाहो के समक्ष कार्यवाही करते हुए 01- धीरज कुमार सिंह के कब्जे से बरामद RC KUFF प्लस कप सिरप 100ML का 11 नग प्रत्येक का बैच नंबर RPLS 1269 जिसमें कोडिन मिला है 1100 ML (2) संदेही दुर्गेश कुमार यादव के कब्जे से AVIL INJECTION 10ML 144 नग प्रत्येक का बैच नंबर 0419019 जिसमें PHERAMINE MALEATE मिला है 1440 ML एवं T GESIC INJECTION 02 ML का 10 लना प्रत्येक का बैच नंबर 1226 जिसें BUPRENORPHINE मिला है तथा बिना स्टीकर के 44 नग कुल 108ML एवं SPASMO PROXYVON PLUS CAPSULE 385 MG का 288 नग जिसमें प्रत्येक का बैच नंबर WARD 77 जिसमें ट्रामाडोल मिला है 110.88 ग्राम व (3) विवेक कुमार गुप्ता से बरामद SPASMO PROXYVON PLUS CAPSULE 385 MG का 576 नग प्रत्येक का बैच नंबर WAA0077 221.76 ग्राम एवं RALM 0.5 MG 11400 नग प्रत्येक का बैच नंबर 360620 जिसमें अल्प्राजोलम मौजूद है 5.7 ग्राम पाया गया।

उक्त को विधिवत कार्यवाही उपरांत आरोपियों से जप्त कर आरोपियों के दवारा 21 C NDPS Act का अपराध घटित करना पाये जाने से 16 जनवरी के 14-50 बजे गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों को न्यायालय रिमाण्ड में पेश किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी० अनुप एक्का थाना प्रभारी गांधीनगर, उप निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, आरक्षक राकेश यादव, आनदं गुप्ता, राजेश्वर खलखो, अमृत सिंह व अन्य स्टाप सक्रिय रहे है।