22 अन्तर्राज्जीय जुआड़ियों से 3 लाख 23 हजार बरामद

सूरजपुर 

प्रतापपुर से राजेश गर्ग 

पुलिस ने 22 अन्तर्राज्जीय जुआड़ियों से 3 लाख 23 हजार 5 सौ 40 रूपये जप्त किया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज सदानंद कुमार के अवकाष पर होने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय जिला बलरामपुर रामानुजगंज के प्रभार पर है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांषु गुप्ता के द्वारा रेंज में अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये है।
इसी कड़ी में दिनांक 11/02/17 को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कर्री चलगली के जोगेन्दर जायसवाल के घर के पास काफी संख्या में बाहरी एवं क्षेत्रीय लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने जुआड़ियों पर कार्यवाही करने हेतु स्पेषल पुलिस टीम सूरजपुर, थाना चंदौरा एवं थाना चलगली की संयुक्त टीम गठित किया। उक्त तीनों पुलिस टीमों के द्वारा एडिषनल एसपी सूरजपुर एस.आर.भगत एवं एसडीओपी वाड्रफनगर अविनाष सिंह ठाकुर के नेतृत्व में दिनांक 11/02/17 को ग्राम कर्री चलगली के जोगेन्दर जायसवाल के घर के पास कोठार में जुआ खेल रहे क्रमषः रामनाथ पिता धन्तलाल, षिवकुमार जायसवाल पिता तेजबली, अषोक जायसवाल पिता संतलाल सभी निवासी पेण्डारी, मदनलाल पिता दिगज जायसवाल निवासी गिरवानी, रमेष गुप्ता पिता रामवृक्ष रामानुजगंज, राजाराम पिता भवानी शाहनी निवासी शक्तिनगर, योगेन्द्र जायसवाल पिता रामगुलाब निवासी रघुनाथनगर, अरविन्द जायसवाल पिता दवादास निवासी बिलौजी बैढ़न, रूद्रनारायण पिता आनंद राम निवासी बरकोल धौरपुर, राजकुमार जायसवाल पिता दिर्गज भगवानपुर अम्बिकापुर, अजय गुप्ता पिता लक्ष्मण सा0 मायापुर अम्बिकापुर, संतोष दास पिता मोहरसाय बौरीपारा, अम्बिकापुर, अजय गोयल पिता लक्ष्मण प्रतापपुर, रामफल अग्रवाल पिता देवराज प्रतापपुर, मनोज पिता सुरेन्द्र जायसवाल प्रतापपुर, संजू श्रीवास्तव पिता वरिष्ट खोरमा, प्रेमसिंह पिता गागर सिंह कुम्दा, रेषमन पिता जगदीष सोड़ी कुम्दा, विपलोदास पिता सुषील सिलौटा, प्रदीप जायसवाल पिता षिवषंकर कर्री चलगली, मुकेष अग्रवाल पिता गिगराज प्रतापपुर, नरेष कुमार पिता महेष राम अगरिया निवासी कर्री चलगली को घेराबंदी कर रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस टीमों के द्वारा जुआ के फड से 3 लाख 23 हजार 5 सौ 40 रूपये नगद, 5 चार पहिया वाहन, 12 नग मोबाईल फोन सहित ताष पत्ती एवं दर्री जप्त किया है। उक्त 22 लोगों के विरूद्व थाना चलगली में अपराध क्र. 09/17 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये जुआड़ियों के द्वारा जिले के बार्डर कोरिया, बलरामपुर, सरगुजा एवं सूरजपुर के जंगलों में बड़े फड जुआ खेलते है ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके। पुलिस टीमों की उक्त सफलता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांषु गुप्ता के द्वारा कार्यवाही करने वाले पुलिस टीमों को 5 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चलगली उमेन्द्र कुमार टण्डन, थाना चंदौरा के एएसआई रविन्द्र प्रताप सिंह, रोपन राम पैकरा, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, विवेकानंद सिंह, मानिकचंद, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, दिनेष ठाकुर, जगत पैकरा, कृष्णकांत पाण्डेय, कृष्णा मरकाम, संतोष गुप्ता, सुबोध पैकरा, मुकेष पैकरा एवं मिथलेष गुप्ता सक्रीय रहे।