Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ से गायब हुई ठंड, 10 साल बाद देखने को मिला की दिसंबर माह में ठंड गायब

रायपुर. जहां एक तरफ कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं, तो वहीं छत्तीसगढ़ से ठंड मानो गायब ही हो गयी हैं. प्रदेश के कई इलाकों में मामूली ठंड देखी जा रही हैं. मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा बताते हैं कि दक्षिण पश्चिम से आ रही हवा से प्रदेश में मौसम बदला हैं. विशेषज्ञों का पूर्वानुमान हैं कि बुधवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. तीन दिनों में चार डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट संभावित है. जिससे प्रदेशवासियों को ठंड का एहसास होगा. प्रदेश में अभी हवा की दिशा दक्षिण पश्चिम है जिसकी वजह से ठंड थोड़ी कम हैं. वर्तमान में प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं. शहरी के साथ आउटर क्षेत्रों में भी ठंड में कमी देखने को मिल रही हैं. दस वर्षों बाद ऐसा देखने को मिल रहा है कि दिसंबर में ठंड गायब सी हो गई है. हालांकि, मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि बुधवार से मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा और ठंड में बढ़ोतरी का दौर शुरू होगी. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी.

कबीरधाम – 11.1℃
रायपुर – 18℃
बिलासपुर – 16℃
जशपुर – 12.℃
मुंगेली – 15.2℃
कांकेर – 15.9℃

छत्तीसगढ़ में दिन में अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री तक पहुँच चुका है. रायपुर में न्यूनतम तापमान रात के समय 16.2 और दिन में 31.7 डिग्री दर्ज किया गया हैं.

बिलासपुर में अधिकतम – 30.4 डिग्री
पेंड्रारोड़ – 28.2
अम्बिकापुर – 25.5
जगदलपुर – 31.6
दुर्ग – 31.6
राजनांदगांव – 32.0