जिले का युवा कलाकार कर रहा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में नाम रोशन

कोरिया 
कोरिया जिले के छोटे से गाँव बंजारीडांड में रहने वाले युवा कलाकार विराट दुबे ने ना सिर्फ जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, विराट ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बनी एक एल्बम में बतौर हीरो मेन रोल किया है और विराट का यह एल्बम 14 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है…
गौरतलब है कि आज कल  के युवाओ को पंजाबी गाने का काफी क्रेज रहता है, और यही बात को ध्यान में रखते हुए राजधानी में रहकर  पढाई करते हुए जिले के एक युवक किरण वीडियो फिल्म्स के साथ बतौर मुख्य अभिनेता का रोल करते हुये नज़र आने वाले है उन्होंने बतलाया उनकी अपकमिंग एल्बम “वादा” 14 fab.को release होने जा रही है जो की छत्तीसगढ़ की पहली पंजाबी एल्बम साबित होगी, वार्तालाप के दौरान विराट ने यह बतलाया की वह जिले के ग्राम बंजारीडाण्ड से निवासी है और रायपुर  में  रहकर पिछले 3 वर्ष से अपना अध्यन पूरा कर रहे है, इसके साथ ही उन्होंने यह भी बतलाया की वे अपने आप को बहुत खुश नशीब मानते है कि उन्हें इतना बडा प्लेटफार्म मिला रायपुर में रहकर वे मॉडलिंग के करियर से भी जुड़े रहे है, उनका मानना है कि अब छत्तीसगढ़ को संगीत एंव कला के क्षेत्र को एक रूप में प्रदर्शन करने की पहल साबित  होगी।
एक मुकाम पर पहोच चुके विराट ने अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए उन्होंने कहा – “Sccess also dependent in this second word”