अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। आज कोतवाली पुलिस ने नशीली कप सिरप के साथ दो युवक को गिरफ्तार करने की सफलता पाई है। इससे पहले कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपये के ब्राउन शुगर के साथ महिला व पुरुष को गिरफ़्तार किया था।
पुलिस ने बताया की काफी दिनों से सूचना मिल रही थी की कुछ युवकों के द्वारा राजपुर से नशीली कफ सीरप को लेकर अम्बिकापुर के महामाया मंदिर के पास नहर के रास्ते में बिक्री की जाती है। सूचना के आधार पर बीती रात कोतवाली पुलिस ने महामाया मंदिर के पास नहर के रास्ते में बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीली कफ सिरप बरामद किया।
गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी बलरामपुर जिले के बरियो के निवासी है। दोनों युवक कफ सिरप की एक शीशी दो सौ से तीन सौ रुपए तक बिक्री करते थे। दोनों आरोपियों के कब्ज़े से पुलिस ने 21 नग कफ सिरप व घटना में उपयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।