100 बिस्तरों वाले अस्पताल का बदला स्वरूप..बनाया जा रहा कोविड 19 अस्पताल..कलेक्टर धावड़े ने किया निरीक्षण..और दिए आवश्यक दिशा निर्देश!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..कलेक्टर श्याम धावड़े आज जिले वाड्रफनगर के दौरे पर है..इस दौरान उन्होंने जिले के वाड्रफनगर में बन रहे जिलास्तरीय कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण किया है..इसके साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है..

बता दे कि जिले के वाड्रफनगर में स्थित 100 बिस्तरों वाले सरकारी अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल बनाया जा रहा है..और सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को अस्थाई रूप से शासकीय महाविद्यालय वाड्रफनगर में शिफ्ट किया गया है..वही आज कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण कलेक्टर ने किया है..इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए अस्पताल में की गई रुकने की व्यवस्थाओ समेत अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया है..इस दौरान जिला पंचायत सीईओ हरीश एस, सीएमएचओ ज्ञानेश चौबे,एनआरएचएम की डीपीएम स्मृति एक्का,विद्युत विभाग के आर नामदेव,वाड्रफनगर एसडीएम विशाल महाराणा ,एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल,समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे..

इसके अलावा इन पंक्तियों के लिखे जाने तक नवपदस्थ कलेक्टर धावड़े विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे है..