हार्दिक को केंद्र सरकार ने दी मोहन भागवत और अजीत डोभाल जैसी सुरक्षा….

केंद्र सरकार ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को वीआईपी सुरक्षा की ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा देगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को दी गई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईएसएफ के 8 कमांडो का दल जल्द ही हार्दिक सुरक्षा का जिम्मा संभालेगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात की जानकारी दी है कि हार्दिक की सुरक्षा को खतरा है। इसलिए उनको सशस्त्र सुरक्षा की जरूरत है।
बाते दें कि सीआईएसएफ देश के 60 वीआईपीस की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है। जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल से लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चीफ मोहन भागवत भी शामिल हैं।