हल्दी लगाकर मतदान करने पहुंचा युवक. ग्रामीण क्षेत्रों मे मतदान के लिए लगी लंबी कतारें…

अम्बिकापुर. (क्रांति रावत) छत्तीसगढ़ प्रदेश की 7 संसदीय सीटों के साथ सरगुजा लोकसभा के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. लेकिन लोकतंत्र के महापर्व पर मतों की आहुति देने की जो तस्वीर ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहीं हैं. उतना उत्साह शहरी क्षेत्रों मे देखने को नहीं मिल रही है. सरगुजा के उदयपुर मे भी मतदाताओं की भीड सुबह से मतदान केन्द्रों मे उमडने लगी है. महिला पुरुष युवा बुजुर्ग सब कतार मे लग कर मतदान कर रहे हैं..

लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने सुबह 7 बजे से ही सैकडों महिला-पुरूष व युवा मतदाता मतदान के लिये लाइन में लगे है.
बालक प्राथमिक विद्यालय उदयपुर में लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतार में लगे हुए है। इसे देखकर समझ सकते है लोगों में मतदान के लिए कितना उत्साह है।

हल्दी लगाकर पहुंचा युवक…
वोटिंग के लिए उत्साह ऐसा कि हरिलाल नाम का युवक शादी की हल्दी लगे होने के बाद भी मतदान के लिए पहुंचा. हरीलाल का मानना है कि मतदान भी उतना जरूरी है जितना कि विवाह जरूरी है. वहीं महिला वोटर किरण से बात करने पर उन्होंने बताया कि सभी लोगों को इसमें अपनी जिम्मेदारी समझकर वोट डालने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।