सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस पहुची तो गाडी में मिला 70 किलो गांजा

बलरामपुर

बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस को आज एक सडक दुर्घटना में बडी कामयाबी मिल गई, दरअसल ग्राम चरगढ में तेज रफतार से आ रही एक सूमो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई और जब सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहंुची तो पहले घायलों को उठाया लेकिन गाडी से आ रही एक अजीब सी गंध से पता चला की गाडी में गांजा रखा हुआ है। पुलिस ने तत्काल गाडी को जप्त कर आरेापियेां को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। कहते हैं न कभी कभी कुछ अनहोनी भी बडी कामगार होती है, कुछ ऐसा ही हुआ गुरुवार को राजपुर में,पटना के रहने वाले एक महिला और दो पुरुष उडीसा से गांजा भरकर पटना लेकर जा रहे थे तभी चरगढ में उनकी गाडी अनियंत्रित होकर पलट गई, गाडी ऐसी पलटी थी की उसे कहीं ले जाना मुष्किल था, ग्रामीणेां ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने जेसीबी की मदद से सूमो वाहन को सीधा कराया फिर घायलों को इलाज के लिए ले ही जा रहे थे की गाडी से निकली एक अजीब सी गंध ने उनको वहीं रोक दिया। पुलिस की टीम ने पास जाकर देखा तो गाडी की सीलींग में 70 किलो गांजा भरा हुआ मिला। बहरहाल घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और सभी को पुलिस ने अपनी हिरासत में रखा है वहन सहित वाहन में रखे 70 किलो गंजा को भी जप्त कर कार्यवाही कर रही है।