स्वच्छता ही सेवा के तहत अस्पताल में चला सफाई अभियान…

उदयपुर (क्रान्ति रावत) स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत ब्लाॅक मुख्यालय, तहसील कार्यालय परिसर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर में रविवार को प्रषासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित स्थानीय नागरिक उक्त सभी कार्यालयों में सफाई अभियान में षामिल हुए। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मरीजों को फल वितरण भी किया गया।

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम वृहद स्तर पर जारी है गांव गांव में सभा रैली और दीवार लेखन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम भी नजर आने लगे है। लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे, नियमित रूप से षौचालय का उपयोग करने वालों की संख्या में काफी ईजाफा हुआ है।

कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष राधेष्याम सिंह, ष्यामलाल जायसवाल, अनिल सिंह, राजेष धु्रर्वे, अनुविभागीय अधिकारी आर के तम्बोली, तहसीलदार सुधीर खलखो, नायब तहसीलदार अमरनाथ ष्याम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी यषपाल सिंह, नान साय मिंज, थाना प्रभारी ईम्मानुएल लकड़ा, बी.एम.ओ. डाॅ. पी.एस.मार्काे, डाॅ. गोरेलाल मिरी, भानेष सहित अन्य लोग षामिल रहे।