सेदम ग्रामीण बैंक के कैशियर पर मामला दर्ज..सौ खाता धारको से 33 लाख के गबन का आरोप

अम्बिकापुर 

बतौली से निलय

बतौली क्षेत्र के सेदम ग्रामीण बैंक के कैशियर संदीप कुमार सिंह के द्वारा बैंक के सौ खाता धारको के खाते में राशी ना जमा कर 33 लाख 89 हजार रुपये की राशी का गबन किये जाने के मामले में बैंक मैनेजर ने बतौली थाने में आरोपी कैशियर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है की बैंक कैशियर द्वारा खाताधारकों के पैसे में राशी जमा ना करने की खबर फटाफट  ने प्रमुखता से प्राकाशित की थी जिसके बाद से बैंक मैनेजर द्वारा फरार कैशियर की पतासाजी की जा रही थी लेकिन लोगो का पैसा लेकर भागे कैशियर का कोई पता नहीं चल रहा था यहाँ तक की आरोपी संदीप कुमार सिंह के पिता के निधन होने के बाद भी वह घर नहीं आया जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। आरोपी कैशियर संदीप कुमार के खिलाफ बतौली पुलिस ने धारा 36/17, 420/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी कैशियर की पतासाजी शुरू कर दी गई है।

अविनाश सिंह थाना प्रभारी बतौली

इस समबन्ध में बतौली थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया की सदम ग्रामीण बैंक के मैनेजर के द्वारा थाने में आवेदन देकर बताया गया है की उनके ही बैंक के सह कर्मी के द्वारा सौ खाताधारकों के खाते से राशी का गबन किया गया है..आवेदन में कैशियर के द्वारा 33 लाख 89 हजार रुपये के गबन किये जाने की शिकायत की गई है। मैनेजर की शिकायत पर बैंक के कैशियर संदीप कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी की जा रही है।