सरगुजा जिले में दो चरणों में नगरीय निकाय चुनाव होगा

अम्बिकापुर में 8 दिसम्बर को तथा सीतापुर और लखनपुर में 11 दिसम्बर को मतदान होगा
अम्बिकापुर 07 नवम्बर 2014
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नगरीय निकायों के चुनाव 2014 के कार्यक्रम के तहत सरगुजा जिले में दो चरणों में चुनाव होगा। प्रथम चरण में नगर पालिक निगम अम्बिकापुर का 8 दिसम्बर को मतदान और दूसरे चरण में नगर पंचायत सीतापुर और नगर पंचायत लखनपुर का 11 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा तथा मतगणना 15 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना का प्रकाषन और स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाषन प्रथम चरण के लिए 17 नवम्बर को एवं द्वितीय चरण के लिए 19 नवम्बर को पूर्वान्ह 10.30 बजे किया जाएगा। रिटर्निग आॅफिसर द्वारा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाषन प्रथम चरण के लिए 17 नवम्बर को और द्वितीय चरण के लिए 19 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रथम चरण के लिए 17 नवम्बर और द्वितीय चरण के लिए 19 नवम्बर पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि प्रथम चरण के लिए 24 नवम्बर और द्वितीय चरण के 26 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा (जांच) प्रथम चरण के लिए 25 नवम्बर को और द्वितीय चरण के लिए 27 नवम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से की जाएगी तथा अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख प्रथम चरण के लिए 27 नवम्बर और द्वितीय चरण के लिए 29 नवम्बर अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्ह का आबंटन प्रथम चरण के लिए 27 नवम्बर को और द्वितीय चरण के लिए 29 नवम्बर को नाम वापसी के बाद किया जाएगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा दोनों चरण के लिए 15 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी। ज्ञातव्य है कि नगर पालिक निगम अम्बिकापुर में 48 वार्ड और नगर पंचायत सीतापुर तथा लखनपुर के 15-15 वार्ड हैं।