शिव की निकली बारात… नागा साधुाओं के साथ… आसपास के ग्रामीण बने बराती

जांजगीर चांपा संजय यादव- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीथमपुर स्थित बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर से शिव जी की बारात रंग पंचमी के दिन बड़ी धुमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाली जा रही है। बारात में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। जहां बारात में नागा साधुओं का प्रदर्शन भी आकर्षण का केन्द्र रहा । वहीं शिव जी की चांदी की पालकी के साथ शोभा यात्रा निकाल कर हसदेव नदी में शाही स्नान किया । आज से पीथमपुर में 15 दिवसीय मेले का शुभारंभ भी हो गया है । हसदेव नदी के तट पर स्थित पीथमपुर में बाबा कलेश्वर नाथ अचंल का प्रसिध्द मंदिर है। जहां रंग पंचमी से 15 दिवसीय मेले का शुभारंभ के पहले ग्रामीण व देश के विभिन्न राज्यों से साधु संतो के द्वारा बाबा कलेश्वर नाथ की बारात निकाली जाती है। जहां नागा साधओं के व्दारा हसदेव नदी के जल में स्नान कर बाबा कलेश्वर नाथ की पूजा की जाती है।  मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी चुस्त-दुरूस्त और व्यवस्थित की गई है।  वहीं मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि वे इस प्राचीन परंपरा को हमेशा कायम रखना चाहते है।