शहीद विनोद और मूलचंद को गृहग्राम में आज दी जाएगी अंतिम विदाई.

@krishnmohankumar

बिलासपुर नारायणपुर जिले में कल हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद एसआई विनोद कौशिक और मूलचंद कंवर का शव उनके गृहग्राम भेज कर आज राजकीय सम्मान के साथ शहीदों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कोरबा जिले का एक लाल भी हो गया-शहीद..

इस नक्सली मुठभेड़ में नारायणपुर डीआरजी के 4 जवान शहीद हो गए थे,जिनमे से बिलासपुर जिले शहीद विनोद कौशिक तथा कोरबा जिले के मूलचंद कंवर शामिल थे,जबकि शहीद दो आरक्षक मूलतः बस्तर संभाग के ही निवासी थे।

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों सब इंस्पेक्टरों का शव हेलीकाप्टर से उनके गृहग्राम भेजे जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है,जहाँ पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बलरामपुर जिले में पदस्थ रह चुके है-विनोद….

नारायणपुर के गुमटेर में नक्सली हमले में शहीद हुए विनोद कौशिक  बिलासपुर जिले के ग्राम सीपत के रहने वाले थे,उन्होंने  2013 से पुलिस विभाग की नौकरी ज्वाइन की थी,विनोद ने बतौर प्रशिक्षु एसआई के रूप में उत्तर सरगुजा के बलरामपुर जिले के बसन्तपुर थाने में भी अपनी सेवाएं दी ।