वेलकम डिस्टलरी बंद कराने के लिए ग्रामीणो का उग्र आंदोलन

बिलासपुर 

तखतपुर के छेड़काबांध गांव के ग्रामीणों ने आज फिर कलेक्टोरेट के सामने उग्र प्रदर्शन किया और बिलासपुर-मुंगेली मुख्य मार्ग पर घंटों चक्का जाम किया । इससे पहले भी ग्रामीण स्थानीय वेलकम डिस्टलरी नाम के शराब फैक्ट्री को बंद कराने की मांग कर चुके हैं । आक्रोशित ग्रामीणों काunnamed (15) कहना है कि शराब फैक्ट्री के कारण गांव में बहुत अधिक प्रदूषण फैल चुका है लिहाजा आस-पास के गांवों में पीने का पानी भी अशुद्ध हो चुका है और मजबूरन ग्रामीण उसे पी रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री बंद कराने की मांग लेकर वो पहले भी प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं और अब भी यदि उनकी बातों पर गौर नहीं किया गया तो वो आगे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे ।