विश्व हाथ धुलाई दिवस या कचरा फैलाओ दिवस 

कोरबा
कोरबा में विश्व हाथधुलाई दिवस कचरा फैलाओ दिवस के रुप में नजर आया  ।  एक ओर प्रधानंंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश मे  स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं,  तो दूसरी बच्चो को हाथ धुलाई का पाठ पढाने अभियान के तहत गंदगी अभियान चलाया जा रहा है।  जी हां मामला उपेक्षा की नही सीख है क्योकि आज कोरबा जिले के सी एस ई बी फुटबाल मैदान मे  हाथधुलाई दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे 15हजार बच्चो  को तो हाथ धुला कर शारीरिक स्वच्छता का पाठ तो जरुर पढाया गया लेकिन कचरे फेंकने की समुचित व्यवस्था के कारण स्वच्छ भारत के सपने को अंधकारमय कर दिया गया। दरअसल कार्यक्रम के दौरान कचरा फेंकने की उचित व्यवस्था ना होने के कारण पूरे मैदान में मिनरल वाटर के बोटल, पानी पाउच unnamed (9),साबुन के रैपर और बिस्कुट के रैपर बिखरे पडे रहे और इस कचरे से मैदान पट गया ।
जब इस फैली गंदगी के मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारी से सवाल किया गया ।  तो बेसुध अधिकारियो को ध्यान आया कि एक सफाई के नाम पर वो दूसरी गंदगी फैला रहे है। लिहाजा उन्होने श्रमदान करने की बात जरुर कही । लेकिन बाद मे कार्यक्म में शामिल होने पंहुचे स्काऊट गाईड के सदस्यो ने कचरा बिनकर मैदान में फैली गंदगी की सफाई की ।