साहब हास्टल मे साफ सफाई और उपकरण की व्यवस्था तो करवा दो

बिलासपुर 

देश और प्रदेश में इन दिनों स्वच्छता जागरुकता जैसी बड़ी-बड़ी बातें क्यों ना की जा रही हो रही लेकिन सच्चाई यह है कि स्वच्छता अभियान की चर्चा सिर्फ हवाई बातें हैं जमीन पर इसका कोई सरोकार दिखता नहीं । शहर के राजकिशोर नगर स्थित शासकीय ब्वाइज हास्टल के छात्रों ने आज आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जल्द उनके हास्टल की व्यवस्था ठीक कराई जाय । छात्रों ने हास्टल अधीक्षक और हास्टल के भृत्य पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हास्टल में गंदगी फैली हुई है लेकिन जिम्मेदार लोगों को इसकी परवाह नहीं । छात्रों ने बताया कि हास्टल में पंखा,लाइट,खेल सामान,फिनाइल,कुर्सी टेबल जैसे जरूरी सामान की किल्लत हर वक्त बनी रहती है । लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती । छात्रों ने बताया कि पहले भी वो अपनी मांग को लेकर जिम्मेदार लोगों के पास जा चुके हैं और अब भी यदि आगे उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तो वो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे ।