विधायक ने सप्ताहिक बाजार मे लोगो से किया जनसंपर्क ..

chirmiri, chhattisgarh
chirmiri, chhattisgarh

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट 

 

खड़गवां जनपद क्षेत्र के कोड़ा साप्ताहिक बाजारों में विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने घूम कर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि सुदूर ग्रामीण अंचलों के निवासियों से सीधा संपर्क करने का यह एक सरल माध्यम है सप्ताहिक बाजारों में जाकर लोगों से मिलना। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि किसी को कोई महत्वपूर्ण काम होता है और वह मिलने के लिए घर या आफिस नहीं पहुंच पाता है किन्ही कारणों से तो इसलिए मैने स्वयं ही ऐसे साप्ताहिक बाजारों में पहुंच आमजनों से सीधा संपर्क करने का प्रयास कर रहा हूं। इस दौरान उन्होने ग्रामीण कृषकों से मिलकर धान कि बोआई बारिश की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही प्रदेश की डाॅ रमन सरकार द्वारा फसल बीमा के बारे में स्थिति की जानकारी भी ली। तथा जिन कृषकों के फसलों का बीमा अभी तक नहीं हुआ है उन्हे उनके समिति प्रबंधकों से मिलकर तत्काल फसलों का बीमा करवाने को कहा गया। ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था एवं राशन कार्ड से पात्र हितग्राहियों के नाम काटे जाने की शिकायत की गई जिस पर विधायक श्री जायसवाल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर लाईट की समस्या को जल्द ठीक किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही राशन कार्ड में पात्र हितग्राहियों के नाम वापस जोड़ने के लिए सरपंच सचिवों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।