वन विभाग ने एक पिकप साल चिरान किया जप्त

दस दिनों के भीतर तीसरी कार्यवाही से तस्करों में मचा हड़कंप

अम्बिकापुर 

उदयपुर से क्रान्ति रावत 

वन विभाग उदयपुर की टीम ने शुक्रवार को रात दस बजे एक पिकप साल चिरान पकड़ने में सफलता पाई। मुखबिर से सूचना मिली की पिकप में तस्करों द्वारा बिलासपुर अम्बिकापुर मुख्य मार्ग से लकड़ी लोड़ करके अम्बिकापुर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर वन अमला तत्काल हरकत में आया और फारेस्ट स्ट्राईक फोर्स वाहन बोलेरो से पिकप वाहन का पीछा करने लगे। ग्राम जजगी के समीप पिकप चालक ने खतरनाक तरीके से वन अमला द्वारा पीछा कर रहे वाहन को साईड न देते हुए साईड से जर्बदस्त तरीके सटाकर रगड़ दिया। जिससे बोलेरो वाहन का पावदान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार वन अमले ने इसके बावजूद भी पिकप का पीछा करना जारी रखा और साहस का परिचय देते हुए पिकप को ओव्हर टेक करने का प्रयास करने लगे। अंततः पिकप सवार को जब लगने लगा बच पाना मुश्किल है तब वाहन को धीमा कर पिकप में सवार चालक और एक अन्य साथी फिल्मी स्टाईल में चलती वाहन से कूदकर खेतों की तरफ फरार हो गए। वन अमला द्वारा पिकप वाहन को जप्तकर रात में ही विभागीय कार्यवाही की गई। पिकप क्रमांक यूपी 64 ई 9523 में 66 नग साल चिरान लोड था जो 1.523 घन मीटर है। जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रूपये बताई गई है।  इससे पूर्व भी वन अमला द्वारा विगत कुछ दिनों पूर्व अवैध कोयला लोड ट्रेक्टर जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही के संबंध में एसडीओ एसबी सिंह चन्देल ने बताया कि डीएफओ मो.शाहिद के निर्देशन में वन तस्करों के खिलाफ पूरे जिले में लगातार छापामर कार्यवाही की जा रही है जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। लगातार हो रही कार्यवाही से लकड़ी तस्करों में भय का माहौल व्याप्त है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। वन विभाग द्वारा इस मामले में अपराध क्रमांक 10798/14 कायम किया गया है। पूरी कार्यवाही के दौरान एसडीओ एसबी सिंह चंदेल, रेंजर एसबी पाण्डेय, परिक्षेत्र सहायक अरूण सिंह, वन रक्षक गिरीश बहादूर सिंह, बुध साय राजवाड़े, अमरनाथ राजवाड़े, चन्द्रभान सिंह,धनेश्वर पैकरा, भरत सिंह, लिपिक उमेश कश्यप, गंगाराम शर्मा एवं शिवप्रसाद मनमोहन आदि सक्रिय रहे।