लोकायोग की जांच के लिए गृहमंत्री को पद से हटाये मुख्यमंत्री – टी एस सिंह देव

रायपुर 

सूबे के गृह मंत्री राम सेवक पैकरा द्वारा स्वेच्छानुदान की राशी का दुरुपयोग किये जाने और आय से अधिक संपत्ति मामले में कोर्ट के आदेश के बाद सियासत भी गर्म हो चुकी है..इस मामले में छ.ग.विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव ने मुख्यमंत्री से की मांग की है की गृह मंत्री को तत्काल उनके पद से पृथक किया जाए जिससे लोकायोग की जांच निष्पक्षता के साथ हो सके..श्री सिंह ने कहा है की पद में रहते हुए वो जांच को प्रभावित कर सकते है.लिहाजा जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती उनको पद से हटा देना चाहिए या गृह मंत्री को नैतिकता के आधार पर स्वयं स्तीफा दे देना चाहिए.. गौरतलब है की आर टी आई कार्यकर्ता दिनेश सोनी के द्वारा निकली गई जानकारी के बाद मामला कोर्ट में था इस मामले में हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद बिलासपुर हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए है.. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष के द्वारा लिखा हुआ पत्र उनके फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया गया है..

पढ़िए पत्र में क्या लिखा नेता प्रतिपक्ष ने –

unnamed 1 5