लूट के आरोपी तो पकड़े गए.. लेकिन बैग में नहीं थे रुपये.. व्यापारी ने बताई थी 6 लाख की लूट..!

@Deshdeepakgupta

अंबिकापुर शहर के खरसियां नाका के पास स्थित ग्रीन सिटी के सामने एक व्यापारी से लूट के मामले का खुलासा सरगुजा पुलिस ने कर दिया है.. इस सम्बन्ध में आयोजित्प्रेस वार्ता में सरगुजा एसपी आर.एस.नायक ने बताया की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और व्यापारी से लूटा गया बैग भी बरामद हो गया है.. लेकिन पकडे गए आरोपियों के मुताबिक बैग में सिर्फ कागजात ही थे पैसे नहीं थे जबकी व्यापारी ने बैग में 6 लाख रुपये होना बताया था.. फिलहाल इस सम्बन्ध में पुलिस की पूछताछ जारी है.. वही एक अन्य फरार आरोपी के पकडे जाने के बाद इसका पता लगने की उम्मीद पुलिस को है.. इस वारदात में हुई फायरिंग से निकली गोली एक आरोपी के पैर में ही लग गई थी.. जिसका इलाज आरोपियों ने एक चिकित्सक से झूठ बोलकर कराया आरोपियों ने चिकित्सक को कहा की लोहे की राड से चोट लगी है, इस सम्बन्ध में पुलिस उक्त चिकित्सक से भी पूछताछ कर रही है..

बहरहाल 29 नवम्बर की रात हुई इस लूट की घटना की योजना बनाने वाला जितेन्द्र पैकरा जो व्यवसायी की दुकान में पहले काम कर चुका है.. और एक महीने काम कराने के बाद व्यवसायी ने उसे पैसे नहीं दिए थे जिस वजह से वो बदला लेने के नीयत से लूट का प्लान बनाया.. आरोपी को पता था की व्यवसायी बुधवार को कलेक्सन की बड़ी राशी लेकर घर जाता है लिहाजा उसी दिन लूट की योजना को अंजाम दिया गया.. आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए देशी कट्टे का सहारा लिया था और कट्टा उपलब्ध कराने वाले माडवारी एक्का और घटना में शामिल रामकरण पैकरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.. वही जशपुर निवासी बजरू अब भी फरार है.. बहरहाल इस बड़ी कार्यवाही में रेंज के आईजी हिमांशु गुप्ता व एसपी आर.एस.नायक के निर्देशन में एएसपी राम कृष्ण साहू व सीएसपी आर.एन.यादव के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने यह सफलता हासिल की है.. कार्यवाही में मुख्य रूप से कोतवाली से प्रभारी विनय सिंह बघेल, उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, नरेश साहू, प्रधान आरक्षक प्रवीन राठौर, नारायण चौधरी, आरक्षक प्रवीन्द सिंह.. सहित क्राइम ब्रांच से प्रभारी भूपेश सिंह, विनय सिंह, प्रधान आरक्षक रामअवध सिंह, धीरज गुप्ता, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, राकेश शर्मा, विकास सिंह, बृजेश राय, जयदीप सिंह, दशरथ राजवाड़े, जितेश साहू, मंजीत सिंह, भोजराज पासवान, अमित विश्वकर्मा, वीरेन्द्र पैकरा, संजय एक्का, अजय थावाईत शामिल रहे..

इस लिंक में पढ़े क्या था मामला-

युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और लूट लिए 6 लाख रुपये….