रेल बजट पर टी.एस.सिंह और कमलभान सिंह की प्रतिक्रिया……

अम्बिकापुर

कमलभान सिंह (सरगुजा सांसद)

सरगुजा सांसद कमलभान सिंह ने रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय रेल की इतिहास में रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा पेश किये गया रेल बजट अभुतपूर्व व देश के करोड़ों जनता के लिए हितकारी बजट है, इस बजट में यात्रि किराया, बढ़ोत्तरी किए बिना रेल के पुराने  व परम्परागत अधोसंरचनाओं का का आधुनिकीकरण व विस्तार के लिए 50 प्रतिशत से अधिक के बजट का प्रावधान रखकर एक मिशाल कायम की है, रेलवे में महिला सुरक्षा हेतु सी.सी. टी.व्ही. स्वच्छ रेलव-स्वच्छ भारत की परिकल्पना, हाई – डेन्सिटी नेटवर्क का प्रावधान, रेल्वे टेªक का 20 प्रतिशत से अधिक का आवश्यक विस्तार, हेल्पलाईन 138 व रेलवे सुरक्षा हेतु 24 घंटे 182 नम्बर की व्यवस्था, 17000 बायोशौचालयों का निर्माण, जनरल कोच में वृद्धि व मोबाईल चार्जिंग की व्यवस्था, महिलाओं के सुरक्षा हेतु निर्भया फंड का प्रावधान, सोलर पावर स्टेशन की स्थापना, रेलवे में मेक-ईन इंडिया के अंतर्गत कार्ययोजना टेªनों में अत्याधुनिक यंत्र के माध्यम से दुर्घटना की रोकथाम की व्यवस्था तथा पेपर लेस रेल्वे परिचलन की व्यवस्था, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोवर बर्थ कोटा बढ़ाये जाने का प्रावधान, मानव रहित रेलवे क्रासिंग खत्म करने का प्रावधान, तथा रेलवे युनिवर्सिटी के माध्यम से विशेष कर युवाओं के लिए शोध का प्रावधान जैसे बुनियादी रेलवे परिचलन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु राष्ट्रव्यापी योजनाओं का आधारशिला रखा गया है, यह रेल बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा ।

टी.एस.सिंहदेव(नेता प्रतिपक्ष,छग विधानसभा)

आशा के बिल्कुल विपरीत व निराशजनक रेल बजट रहा। हम सभी ने यह सोचा था कि शायद इस बजट में अम्बिकापुर से जबलपुर की ट्रेन नियमित हो जायेगी, नई दिल्ली के लिये नई टेªन अथवा अनुपपुर से सरगुजावासियों के लिये बोगी की व्यवस्था जैसी कई मांगों पर ऐसा अनुमान था कि सहमति मिलेगी और रेल बजट सरगुजावासियों के लिहाज से काफी संतोषजनक रहेगा। किन्तु सिर्फ सरगुजा व छत्तीसगढ़ नहीं बल्कि पुरे देश के लिये यह बजट काफी निराशाजनक रही।नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने कहा कि इस रेल बजट से देश के लोगोें को यह जरूर महसुस हुआ होगा कि एक विद्धान अर्थशास्त्री जो केवल देश के विकास के लिये भरसक प्रयास करता था और सही योजनाओं द्वारा लोगों को राहत पहुंचाता था और उसकी तुलना में केवल भाषण देकर विकास की बात करने वालों की यह पहली रेल बजट कैसी है। नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने कहा कि हमें तो यकिन था कि शायद अम्बिकापुर से नागपुर व इतवारी तक टेªन को बढ़ाया जायेगा, जिससे की सरगुजावासियों को राहत मिलेगी, बरवाडीह रेल प्रोजेक्ट हेतु बजट आवंटन की बात होगी, किन्तु इन सब पर बजट में बात नहीं होना काफी निराशाजनक है।