रेत से भरा मिनी ट्रक पलटा 2 की मौत 4 गंभीर

अम्बिकापुर

अंबिकापुर में रेत से भरी मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गई.. चार लोगों को गंभीर चोट आई है सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना के बाद पहुंची गांधीनगर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है

दरअसल जिला मुख्यालय से लगे हुए रेण नदी में रेत उत्खनन का अवैध कारोबार इन दिनों जोरों से हो रहा है जिसमें आए दिन सैकड़ों मिनी ट्रकों से रेत का परिवहन किया जा रहा है इस क्रम में आज भी 407 मिनी ट्रक वाहन में रेत उत्खनन कर ले जाया जा रहा था तभी बकिरमा मोड के पास मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे घटनास्थल पर ही एक मजदूर की मौत हो गई तो वही 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.. घायलों के इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत अस्पताल में हो गई वहीं अन्य मजदूरों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है..

घटना के कारणों में नजर डाले तो इस घटना की जिम्मेदार भी शराब ही दिख रही है मिनी ट्रक में सवार मजदूर शराब के नशे में थे और नशे की हालत में दुर्घटना होना लाजमी है..गौरतलब है की नशे की हालत में वहन चलाना व मजदूरी के दौरान शराब का सेवन कर खुले ट्रक में बैठना दुर्घटनाओं को दावत देने जैसा ही है लेकीन यहाँ लगे खनिज के चेक पोस्टो मो न जाने किस चीज की चेकिंग की जाती है की लोग शराब के नशे में अपनी दिन चर्या बिता रहे है और पुलिस भी इसे रोक नहीं पा रही है

बहराल अब देखना होगा कि रेत माफिया इस हादसे के बाद अवैध खनन करने में सतर्कता बरतेंगे या इसी प्रकार मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ होता रहेगा जाहिर है की शिक्षा के आभाव में ये मजदूर नशे की हालत में ऐसी घटनाओ की वजह बन जाते है पर समझदार रेत खनन माफिया, खनिज विभाग और पुलिस इसे रोकने के लिए क्यों कोई पहल नहीं करती है