राष्ट्रीय सेवा योजना जिला बलरामपुर की समीक्षा बैठक संपन्न

बलरामपुर 13 नवम्बर 2014
राष्ट्रीय सेवा योजना के सरगुजा विष्वविद्यालय अम्बिकापुर के समन्वयक डाॅ. अनिल सिन्हा एवं बलरामपुर जिले के जिला संगठक डाॅ. एस एन पाण्डेय ने बलरामपुर जिले के महाविद्याजयों एवं विद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों का समीक्षा बैठक शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में आयोजित की गई।
समीक्षा बैठक में समन्वयक ने निर्देषित किया कि ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ के तहत इस लोक कल्याणकारी अभियान में उच्च षिक्षण संस्थानों की सहभागिता सुनिष्चित करते हुए महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना है। इस तारतम्य में विभिन्न जागरूकता अभियान, श्रमदान, साफ-सफाई, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य षिक्षा अभियान, मतदाता जागरूकता आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त अन्य नवोन्मेषी कार्य करने का निर्देष दिया गया। इस वर्ष आयोजित होने वाली सात दिवसीय षिविर हेतु ’’स्वच्छता के लिए युवा’’ को षिविर का थीम बनाने कहा गया। जिला संगठक ने मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य जागरूकता हेतु विषेष प्रयास करने का निर्देष दिये। इस अवसर पर जिलेभर से आये कार्यक्रम अधिकारियों ने अब तक किए गये कार्यों की जानकारी दी । इस अवसर कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 एन0 के0 देवांगन. रविषंकर श्रीवास. प्रो नरोत्तम पुरले. प्रो जुवेल केरकेटा, सहित अनेक अधिकारी गण उपस्थित रहे।