रायपुर : छू लिए दिल याद रहेंगे हर पल ‘अटल’ : सुशासन दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का समापन

 रायपुर 27 दिसंबर 2013

राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित तीन दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आज समापन हो गया। अटल जी के जन्म दिन पर सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था। प्रदर्शनी के समापन दिवस पर भी अटल जी के सार्वजनिक जीवन से जुड़े चित्रों को देखने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि प्रदेश के बाहर से भी दर्शक वृंद पधारे।
अटल जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को तस्वीरों के माध्यम से प्रदर्शित करती इस प्रदर्शनी को सभी लोगो ने खूब सराहा। अटल जी जीवन के इन अनछुए पहलुओं को देख कर उनके प्रशंसकों का मन गद गद हो गया, हर कोई इन तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता था। कई प्रशंसकों का यह भी कहना था कि अटल जी की लिखी किताबों और भाषणों को भी इस प्रदर्शनी में शामिल किया चाहिए था। सभी लोगों ने अटल जी कि प्रेरणादायी पंक्तियों को पढ़कर प्रसन्नता व्यक्त की और जनसम्पर्क विभाग के प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। रायपुर के कोटा में रहने वाले छात्र दीपक शर्मा का कहना है कि मैं अटल जी के विचारों और उनके व्यक्तित्व को नमन करता हूँ. उनका व्यक्तित्व इतना प्रेरणा दायी हैं कि आज के सभी राजनीतिज्ञों को उनसे प्रेरणा लेकर उनकी तरह ही कार्य करना चाहिए। आगरा के निवासी श्री मुकेश कुमार शर्मा कहते हैं कि मैं नहीं जानता कि मैं अटल जी से इतना स्नेह क्यों करता हूँ शायद इसीलिए कि मैं भी उसी मिट्टी से जुड़ा हूँ, जहाँ उन्होंने जन्म लिया और इस मिट्टी के लिए बहुत कुछ किया मेरी आत्मा और हृदय अटल कि से जुडी हुयी है। बलौदाबाजार के ग्राम केसदा निवासी सीताराम मिश्रा कहते हैं कि छत्तीसगढ़ के निर्माता आदरणीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के विभिन्न रूपों को दर्शाती इस प्रदर्शनी ने मेरा मन मोह लिया कितना अच्छा होता ग्रामीण इलाकों के लोग भी इस प्रदर्शनी को देख पाते। रायपुर के सुखबीर कहते हैं कि अटल जी जैसा दूसरा नेता देश को मिलना असम्भव है। अटल जी के प्रशंसकों  का कहना है कि अटल जी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रदर्शनी से उन्हें अटल जी के जीवन से जुडी बहुत अच्छी बातें पता चलीं। उनकी बातें और कवितायें जो यहाँ पर प्रदर्शित हैं बहुत उत्तम हैं इन्हें पढ़कर मुझे बहुत प्रेरणा मिली और ये पंक्तियां जीवन कि कठिनाइयों का सामना करने में उनकी मददगार बनेंगी। अटल जी के प्रशंसकों ने कहा कि अटल जी का पूरा जीवन समाज और देश कि भलाई के लिए समर्पित रहा। अटल जी देश के अनमोल रत्न हैं और पूरे देश को उन पर गर्व है। रायपुर के श्री संजय दुबे कहते हैं कि अटल जी के अतीत के दृश्यों को देखकर वे अपलक देखते रह गए जिनमे वे कभी चिंतित दिखे कभी बे फिकर। उनका जीवन सदैव कर्मपथ पर गतिमान रहा। उनके विचार लोगों के मन में हैं और उन्हें हमेशा आदर मिलता रहेगा।
एक प्रायवेट कम्पनी में काम करने वाले रायपुर निवासी श्री अम्बरीश द्विवेदी कहते हैं कि अटल जी उन बिरले नेताओं में से हैं जिन्हे हर पीढ़ी के लोग पसंद करते हैं। यहाँ तक कि उनके विरोधी भी उनके कायल हैं उनके गरिमा पूर्ण और प्रेरणादायी व्यक्तित्व से कोई भी प्रभावित हुए बगैर रह ही नहीं सकता। आज 89 वर्ष कि आयु में भी वे युवाओं के सबसे पसंदीदा राजनीतिज्ञ एवं नेता हैं। उनकी कवितायंे और भाषण युवाओं में नया जोश भर देती है। अटल जी के सौम्य व्यक्तित्व में इतना आकर्षण है कि हर कोई उनके बारे में अधिक से अधिक जानना चाहता है।