राईस मिल की मशीन में फंस कर मजदूर की मौत

पोस्टमार्टम के वक्त विलखते परिवार की सुध लेने नहीं पहुंचा राईस मिल मालिक

अम्बिकापुर

नगर के बिलासपुर रोड स्थित भिटठीकला के बीएम फूड राईस मिल में मंगलवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब काम के दौरान एक मजदूर मशीन में जा फंसा। किसी तरह अन्य मजदूरों ने मशीन बंद कर उसे बाहर निकाला और छोटा हाथी वाहन से तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार भिटठीकला निवासी गुड्डा राम राजवाड़े पिता बंधन राम उम्र 40 वर्ष सोमवार की शाम भिटठीकला में स्थित बीएम फूड राईश मिल में काम करने गया था। मंगलवार की सुबह वह ऐलीमीटर मेें धान डाल रहा था, उसी वक्त मशीन में पहले तो उसका हाथ फंसा और धीरे-धीरे शरीर। यह देखकर वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। मजदूर के मशीन में फंसने से हो-हल्ला मच गया था। अन्य मजदूर चंदन ने तत्काल मशीन बंद कर गुड्डा राम को बाहर निकाला। गंभीर अवस्था में उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बड़ी बात यह है कि मजदूर के मरने के बाद भी राईस मिल का मालिक अस्पताल तक झांकने तक नहीं आया। यहीं नहीं पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर परिवार की हालत कैसी है यह देखने की भी सुध मिल मालिक ने नहीं ली।