मृत आरक्षक को जिंदा करने पुलिसकर्मियों का अस्पताल में हंगामा.. ASP ने संभाला मोर्चा..जांच जारी!..

फ़टाफ़ट डेस्क..बीती रात बुरहानपुर के निजी अस्पताल में 60 से 70 की संख्या में पहुँचे पुलिसकर्मियों पर अस्पताल में हंगामा करते हुए ..अस्पताल के स्टाफ को कमरे में बंद कर मारपीट करने के आरोप लग रहे है..वही अस्पताल कर्मियों की सूचना के बाद अस्पताल पहुँचे एडिशनल एसपी ने किसी तरह मामले को शांत कर दोनों पक्षो को सुनने के बाद निष्पक्ष जांच की बात कही है..

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के बुराहनपुर कोतवाली में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र नरवारे की गुरुवार की देर रात अचानक तबियत खराब होने पर उसके साथी पुलिसकर्मियों ने उसे एक निजी अस्पताल पहुँचाया था..जहाँ डाक्टरो ने आरक्षक जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया..जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए..अस्पताल में जमकर हंगामा किया..आरक्षक की मौत की खबर मिलते ही अन्य पुलिसकर्मी भी भारी संख्या में अस्पताल पहुँच गए थे..अस्पताल प्रबंधन की माने तो पुलिसकर्मियों ने मृत आरक्षक का इलाज करने डाक्टरो पर दबाव बनाना शुरू कर दिया..और अस्पताल के स्टाफ को एक कमरे में बंद कर उनसे मारपीट भी की..

वही अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर अस्पताल पहुँचे एडिशनल एसपी ने किसी तरह पुलिसकर्मियों को शांत कराया..इस दौरान पुलिसकर्मी भी अपने साथी आरक्षक की मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रबंधन को बताने लगे..जिसके बाद एडिशनल एसपी ने दोनों पक्षो को सुनने के बाद मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है!..